विद्यार्थियों के लिए उपयोग में आने वाले 10 मोबाइल एप्लीकेशन जो है फ्री Students Useful Mobile Apps
Students Useful Mobile Apps विद्यार्थियों को इस डिजिटल युग में दैनिक जीवन में काम आने वाले कई आसान और मजेदार एप्लीकेशंस लॉन्च किए गए हैं जिसकी मदद से विद्यार्थी बेहतरीन पढ़ाई करने में मदद मिल सकती है,
ऐसे एप्लीकेशंस के माध्यम से कक्षा एक से लेकर कक्षा 12 तक के संपूर्ण विद्यार्थी वीडियो एक के माध्यम से गणित और विज्ञान जैसे बेहतरीन विषयों के बारे में भी संपूर्ण जानकारियां उन एप्लीकेशंस के माध्यम से जुटा सकते हैं।
इन एप्लीकेशंस की बात की जाए तो बीजू’एस एकेडमी गूगल क्लासरूम माइक्रोसॉफ्ट वन नोट्स खान एकेडमी फोटोमथ डुओलिंगो विकिपीडिया माय स्टडी लाइफ ब्रेनली जैसे कहीं एप्लीकेशन से जिसके माध्यम से विद्यार्थी निशुल्क जानकारियां जुटा सकते हैं।
आई आपको विस्तार से इन एप्लीकेशंस के बारे में बताते हैं, कि इन एप्लीकेशन का उपयोग कैसे किया जाता है?
My Study Life App
माय स्टडी प्लानर एप के माध्यम से विद्यार्थी अध्यापक एवं अभिभावकों के लिए एक महत्वपूर्ण एप्लीकेशन है(Students Useful Mobile Apps) इसके माध्यम से टाइम टेबल असाइनमेंट परीक्षा शेड्यूल और क्लास नोट्स को मैनेज करने में मदद मिलती है।
टाइम टेबल मैनेजमेंट के लिए स्कूल कॉलेज की कक्षा में शेड्यूल बनाने में इस एप्लीकेशंस की काफी मदद मिलती है होमवर्क और असाइनमेंट का भी ड्यू डेट याद रखने हेतु परीक्षा की तारीख और विषय का शेड्यूल स्टोर करने एवं होमवर्क क्लास और एग्जाम के लिए नोट्स और आप अपने डेटा को क्लाउड्स में से भी कर सकते हैं जिसका किसी भी डिवाइस में एक्सेस प्राप्त किया जा सकता है।
बिना इंटरनेट के भी आप माय स्टडी लाइफ एप्लीकेशंस का उपयोग कर सकते हैं और आपके द्वारा स्टोर किए गए डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसका उपयोग छात्रों को पढ़ाई के अच्छे प्लान बनाने में और परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाने और असाइनमेंट और होमवर्क को समय पर पूरा करने में मदद मिलती है यह फ्री और उपयोग में आने वाला आसन एप्लीकेशन है।
Khan Academy App
खान एकेडमी एप्लीकेशंस की बात की जाए तो यह निशुल्क ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से विद्यार्थी को विभिन्न विश्व में सीखने में मदद मिलती है(Students Useful Mobile Apps) इस एप्लीकेशन के माध्यम से गणित विज्ञान इतिहास अर्थशास्त्र और अन्य विषयों के लिए इंटर क्रिएटिव वीडियो और प्रैक्टिस क्विज प्रदान की जाती है।
खान एकेडमी है फ्री एजुकेशन के लिए दुनिया भर के छात्रों के लिए मुफ्त में उपलब्ध करवाया गया है इसकी मदद से गणित विषय विज्ञान इतिहास अंग्रेजी कंप्यूटर साइंस कोडिंग और अधिक विषयों का कवरेज मिलता है और साथ में सरल और आसान तरीके से भी पढ़ाया जाता है।
मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस क्विज परीक्षाओं की तैयारी हेतु और अर्थशास्त्र बिजनेस कोर्सेज जो स्टूडेंट बिजनेस और फाइनेंस में रुचि रखते हैं उनके लिए बेहतरीन तरीके से इसमें समझाया गया है।
ऑफलाइन मोड में भी आप वीडियो को डाउनलोड करके खान एकेडमी पर अपने वीडियो को देख सकते हैं और हर छात्र अपने हिसाब से सीख सकता है और अपने प्रगति को ट्रैक कर सकता है।
BYJU’S- Learning App
बीजू’एस लर्निंग एप एक लोकप्रिय भारत का ऐप बन गया है जिसके माध्यम से छात्रों को इंटर क्रिएटिव और डिजिटल पढ़ाई का अनुभव प्रदान करता है, (Students Useful Mobile Apps ) यह एप्लीकेशन मुख्य रूप से स्कूल स्टूडेंट जो कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक की प्रतियोगिकी परीक्षाओं जैसे NET JEE यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बनाया गया है।
इस एप्लीकेशन के माध्यम से आसान और इंटर क्रिएटिव वीडियो ट्यूटोरियल उपलब्ध करवाया गया है जो लाइव टेस्ट और प्रैक्टिकल क्वेश्चन बैंक के माध्यम से मॉक टेस्ट और क्विज भी प्रदान करता है।
हर छात्र अपने अनुसार इस एप्लीकेशन में कस्टमाइज कोर्स को कर सकता है और एक्सपर्ट और एई बेस्ट हेल्प भी तुरंत क्वेश्चन सॉल्व के लिए उपलब्ध करवाया गया है कांसेप्ट को समझने के लिए विजुअल लर्निंग और एनिमेशन और ग्राफिक्स की भी इसमें भरमार की गई है।
इस एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर में बीजू’एस लर्निंग एप्स लिखकर सर्च करना होगा।
Unacademy App
अकादमी बा ऑनलाइन पढ़ाई का प्लेटफार्म है जो विभिन्न परीक्षा और अकादमी विश्व को तैयारी करने में विद्यार्थियों की मदद करता है इस ऐप में लाइव क्लासेस वीडियो लेक्चरर्स क्वीज टेस्ट सीरीज की पढ़ाई की जा सकती है और आसान और इंटर क्रिएटिव भी बनाया गया है।
अनअकैडमी की खासियत यह है कि इसमें लाइव क्लास एक्सपर्ट टीचर द्वारा दिया गया है और लाइव पोल डाउट सॉल्विंग और चैट सपोर्ट भी उपलब्ध करवाया गया है।
टेस्ट और क्विज मॉक टेस्ट डेली प्रैक्टिस और टॉपिक वाइज क्विज 20 में उपलब्ध करवाया गया है हिंदी और अन्य भारतीय भाषा में भी यह ऐप उपलब्ध है जिसे मल्टी लैंग्वेज सपोर्ट करता है।
और लेक्चरर्स के साथ डाउनलोडेबल में स्टडी मैटेरियल जैसे नोट्स और पीडीएफ भी इस एप्लीकेशन के माध्यम से विद्यार्थी डाउनलोड करके अपनी पढ़ाई को आसान बना सकते हैं।
Google Classroom App
गूगल क्लासरूम एक फ्री ऑनलाइन पढ़ाई का एप्लीकेशन है जिसके खास तौर पर शिक्षक और स्टूडेंट के लिए डिजाइन दिया गया है यह ऐप वर्चुअल क्लासरूम की तरह काम करता है जहां टीचर आसानी से असाइनमेंट स्टडी मैटेरियल और नोटिस को शेयर करके स्टूडेंट को ऑनलाइन एक्सेस दे सकते हैं।
इस एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन क्लासेस टीचर अपना ऑनलाइन क्लासेस कहीं पर भी स्टूडेंट्स को दे सकते हैं और ऑनलाइन उसमें ज्वाइन भी करवा सकते हैं।
टीचर असाइनमेंट दे सकते हैं और स्टूडेंट उन्हें ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं और स्टूडेंट और टीचर आसानी से बातचीत और कमेंट के जरिए भी बातचीत कर सकते हैं।
सभी नोट्स और मटेरियल गूगल ड्राइव में से भी कर सकते हैं फ्री और सीकर एप्लीकेशन है यह पूरी तरीके से निशुल्क है और सुरक्षित है पूरी तरीके से।
गूगल क्लासरूम एप को डाउनलोड करने के लिए आपको प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर पर जाना है और गूगल क्लासरूम एप को सर्च करके डाउनलोड कर लेना है।
Microsoft OneNote/Evernote App
आजकल के डिजिटल युग में माइक्रोसॉफ्ट वन नोट ओर एवरनोट दो बहुत ही शानदार एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से नोट बनाने ऑर्गेनाइज करने और कहीं पर भी एक्सेस करने की सुविधा प्रदान करता है जिससे यह दोनों एक खास तौर से स्टूडेंट और प्रोफेशनल और बिजनेस प्रसेंस के लिए काफी उपयोगी हो सकते हैं।
इस एप्लीकेशंस के माध्यम से आप हैंडराइटिंग और टाइपिंग सपोर्ट के साथ अपने हाथ से लिख सकते हैं और टाइप कर सकते हैं ऑडियो और इमेज रिकॉर्ड करके नोट्स और इमेज अटैक करने की सुविधा प्रदान करता है।
और आप आपके संपूर्ण डाटा को वन ड्राइव में सुरक्षित भी रख सकते हैं और मोबाइल टैबलेट और लैपटॉप पर एक सिंक यानी आप इसको मल्टी डिवाइस में भी अपना एक्सेस दे सकते हैं।
यह एक बिल्कुल ही फ्री में संचालित होने वाला एप्लीकेशन से जिससे आप गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर से भी निशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं।
Photomath App
फोटो मथ अप एक शानदार मुफ्त एप्लिकेशन इसकी मदद से आप कैमरे से स्कैन करके हर किसी भी सवाल का तुरंत हल निकाल सकते हैं यह ऐप स्टूडेंट शिक्षक और पेरेंट्स के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।
कैमरे स्कैनिंग के माध्यम से हाथ से लिखे हुए या प्रिंटेड गणित के सवालों को तुरंत स्कैन करके आप उसका तुरंत हल निकाल सकते हैं और आप स्टेप बाय स्टेप हाल सिर्फ उत्तर ही नहीं पूरी सॉल्यूशन विधि के साथ निकल सकते हैं।
बिना इंटरनेट के भी बेसिक कैलकुलेशन आप ऑफलाइन मोड में भी इस एप्लीकेशन के माध्यम से कर सकते हैं और सभी गणितीय टॉपिक अंकगणित बीजगणित त्रिकोणमिति कैलकुलेशन और बहुत कुछ इस एप्लीकेशंस के माध्यम से हल कर सकते हैं।
और आप गणितीय ग्राफ्स और फंक्शंस और समीकरण के ग्राफ्स भी इस एप्लीकेशन के माध्यम से बना सकते हैं और यह बिल्कुल ही निशुल्क है अगर आपको बेसिक फीचर्स फ्री ले से कुछ ज्यादा चाहिए तो आपको इसमें प्रीमियम प्लान भी उपलब्ध करवाए गए हैं।
प्रीमियम प्लान लेने के लिए आपको कुछ एक्स्ट्रा पैसे देने होंगे और जिसके माध्यम से आप एडवांस एक्सप्लेन और एनीमेशन प्लान में उपलब्ध करवाई जाएंगे।
निष्कर्ष
Students Useful Mobile Apps उपलब्ध करवाए गए सभी एप्लीकेशंस बहुत ही शानदार और विद्यार्थियों के लिए उपयोग में आने वाले हैं, जिससे दैनिक जीवन में बहुत ही कारगर साबित हो सकते हैं।
उपर उपलब्ध करवाए के ऊपर एप्लीकेशंस में कुछ एप्लीकेशंस बिल्कुल निशुल्क भी हैं जिसका विद्यार्थी पूर्ण रूप से निशुल्क तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी दैनिक जीवन में इस्तेमाल करके अपनी स्टडी को आसान बना सकते हैं।
Nakatwar kone sonbhadra up
Yes