• News
  • Education News
  • Govt Schemes
  • Results
Nccc News
No Result
View All Result
No Result
View All Result
Nccc News

ATM Withdrawal Charges Increase

by Nccc News
March 30, 2025
in News
Reading Time: 3 mins read

आरबीआई का नया नियम अब कैसे निकालने पर देना होगा चार्ज ATM Withdrawal Charges Increase

ATM Withdrawal Charges Increase

ATM Withdrawal Charges Increase हाल ही की मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक देश की केंद्रीय बैंक आरबीआई द्वारा कैसे विड्रोल करने पर लगने वाले चार्ज में बदलाव किया है।

एटीएम का पूरा नाम Automated Teller Machine है।

यह एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जिसके माध्यम से ग्राहक नकद निकासी बैलेंस चेक फंड ट्रांसफर पिन परिवर्तन बिल भुगतान एवं स्टेटमेंट प्रिंट जैसी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं।

एटीएम से रुपए निकालने पर एक लिमिट तक आपको किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना होता था लेकिन लिमिट पूरी होने के बाद आपके अकाउंट से निश्चित चार्ज काटा जाता था।

अब एटीएम से रुपए निकालने पर ₹2 तक बढ़कर नए चार्ज 1 मई से लागू कर दिया जाएगा अब इस चार्ज का भुगतान कब करना होगा इससे संबंधित विस्तृत जानकारी इस आर्टिकल में बताई जा रही है।

ATM Withdrawal Charges Increase क्या है एटीएम फीस

एटीएम चार्ज के बारे में मिली जानकारी के अनुसार हर व्यक्ति को एक लिमिट से ज्यादा पैसे विड्रोल करने पर ₹21 का प्रति ट्रांजैक्शन पर चार्ज देना होता है अब इस चार्ज को बढ़ाकर ₹23 कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय बैंक आरबीआई और एनपीसीआई दोनों ने मिलकर यह निर्णय लिया है।

लगभग देश के सभी व्यक्तियों का एक बैंक अकाउंट है जिसके साथ ही उनके पास एटीएम कार्ड भी हैं एटीएम कार्ड द्वारा आप कहीं भी किसी भी बैंक के एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं।

एटीएम से फ्री में रुपए निकालने की एक लिमिट होती है उस लिमिट के बाद आपको एक शुल्क का भुगतान करना होता है उसे इंटरचेंज फीस कहा जाता है।

जिसको एक बैंक द्वारा दूसरे बैंक को उसके ग्रहाको को एटीएम का उपयोग करने पर दिया जाता है एवं लिमिट पूर्ण होने पर यही चार्ज ग्रहाको से बैंक शुल्क के नाम पर वसूलता है।

ATM Withdrawal Charges Increase एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट

आरबीआई के मुताबिक सभी ग्राहकों की एटीएम से फ्री में पैसा निकालने की एक लिमिट रखी गई है।

मेट्रो सिटी में हर महीने प्रत्येक व्यक्ति तीन ट्रांजैक्शन फ्री कर सकते हैं उसके बाद उन्हें ट्रांजैक्शन फीस का भुगतान करना होता है एवं गैर मेट्रो क्षेत्र में पांच लेन देन फ्री कर सकते हैं।

यदि आप इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करते हैं तो किसी पी प्रकार के निकासी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

एटीएम निकासी की सीमाएं 

सेविंग अकाउंट से प्रतिदिन ₹20000 से ₹40000 तक आप बिल्कुल फ्री निकाल सकते हैं जबकि करंट अकाउंट में आप ₹50000 या उससे अधिक की राशि एटीएम से निकाल सकते हैं।

अधिकांश बैंकों में समान नेटवर्क एटीएम होने पर प्रतिमाह 3 से पांच बार मुफ्त में लेनदेन कर सकते हैं।

सुरक्षा नियम एटीएम के नियमों के अनुसार आपको कभी भी अपने एटीएम कार्ड के पिन किसी के साथ सांझा नहीं करना चाहिए एवं मशीन से पैसे निकलते समय कीपैड पर ढक्कन रखें।

एटीएम पर आपको किसी भी प्रकार का संदेहास्पदवस्तु या व्यक्ति लगे तो आप तुरंत बैंक को सूचित करें और एटीएम से वापस बाहर आते समय ध्यान रखें कि एटीएम कार्ड साथ लेकर आएं।

आप एटीएम कार्ड की पीन बार-बार बदल सकते हैं इसके लिए बैंक द्वारा भी सलाह दी जाती की एटीएम कार्ड के पिन समय-समय पर बदल दिया जाना चाहिए।

यदि कार्ड चोरी हो जाए या गुम हो जाए तो आप तुरंत बैंक को सूचित करके एटीएम कार्ड को बंद करवाए अन्यथा किसी भी प्रकार धोखा थोड़ी के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे।

और यदि आप एटीएम मशीन से पैसे निकाल रहे हैं एवं आपका कार्ड अंदर फस जाए तो आप बैंक के ग्राहक सेवा नंबर पर कॉल करके सहायता ले सकते हैं।

आरबीआई के नियमों के मुताबिक अब आप कार्डलेस एटीएम निकासी की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है जिसमें आप बिना कार्ड के भी पैसे निकाल सकते हैं।

Previous Post

Hero Splendor Plus Ditles Review

Next Post

Students Useful Mobile Apps

Nccc News

Nccc News

Nccc News Portal पर आपको सभी प्रकार की ताज़ा खबरें, सरकारी और गैर सरकारी विभागों में नई भर्ती एवं Result और Admit Card की सूचना, योजनाओं की ताज़ा अपडेट प्रकाशित किया जाता है। हमारी संपूर्ण खबरें विश्वसनीय होती हैं। फिर भी आप संबंधित विभाग से खबरों का मिलन अवश्य करें।

Next Post
Students Useful Mobile Apps

Students Useful Mobile Apps

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Privacy Policy
  • Cookies Policy
  • Disclaimer
  • Terms and Conditions
  • Contant Us
Contact Us: +918830421397

© 2025 Nccc News

No Result
View All Result
  • News
  • Education News
  • Govt Schemes
  • Results

© 2025 Nccc News